एफसीआई पिछले 44 साल से अनाज के भंडरण में अहम भूमिका निभा रहा है लेकिन अब जल्द ही इसमें बदलाव आएगा।
क्या करेगी समिति
एफसीआई के परिचालन और वित्तीय प्रबंधन को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए रीस्ट्रक्चरिंग के विभिन्न मॉड्ल्स पर चर्चा की जाएगी।
यह समिति एफसीआई द्वारा खाद्यान्न के प्रबंधन में सुधार के लिए कदमों का सुझाव देगी।
एमएसपी में एफसीआई की भूमिका को परिभाषित करने के अलावा खाद्यान्नों के स्टोरेट और डिस्ट्रिब्यूशन तथा देश में खाद्य सुरक्षा के लिए सुझाव देना।
देश में खाद्यान्नों की सप्लाई चेन को एक-दूसरे से जोड़ने और उनहे मजबूत बनाने के रास्ते खोजना।
अनाज को लेकर जाने के लिए सस्ते विकल्प और स्टोरेज के प्रभावशाली एवं कम लागत वाले मॉडल का सुझाव देना।
स्टोरेज के वैज्ञानिक मॉडल का सुझाव।
अनाज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए वाहनों को ट्रैक करने हेतु तर्कसंगत विकल्प।
खाद्यान्नों के प्रबंधन में टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने का सुझाव देना।