पटना पुलिस ने रविवार को जब साधु यादव के घर हुई चोरी का खुलासा किया तो गिरिराज सिंह के घर हुई चोरी की याद ताजा हो गई। पटना पुलिस ने चोरों के साथ उस कैश और ज्वेलरी को भी दिखाया जो उन्होंने साधु यादव के घर से चुराया था। हालांकि चोरों से 39 लाख ही कैश बरामद हुआ है, बाकी रकम उन्होंने खर्च कर दी है। पकड़े गए चोरों के मुताबिक तीन लोगों में 25-25 लाख कैश बंटे थे, जिससे इन लोगों ने पटना में जमीन तक खरीद ली थी।
साधु यादव के घर 12 जून को चोरी हुई थी, तब से चोरों ने लाखों रुपयों के वारे-न्यारे कर दिए थे। कुछ ने जमीन तक खरीद ली थी और उस जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक 39 लाख तो सिर्फ बरामद रकम है, जबकि कुल चोरी की रकम काफी ज्यादा हो सकती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरों ने 12 जून की रात उस समय साधु यादव के घर से 70 लाख कैश और करोड़ों की ज्वेलरी उड़ा ली थी, जब उनके घर में कोई नहीं था। लेकिन चोरों के पकड़ में आते ही चोरों के साथ-साथ अब साधु यादव की पोल भी खुल गई है। साधु यादव ने पैसे को रिश्तेदारों के बताकर अपनी सफाई दे दी, लेकिन उनके लिए बच निकलना इतना आसान नहीं होगा। अब आगे की पूछताछ पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग भी कर सकता है।