हैरानी की बात है कि अमृतसर की गलियों में 30 रुपये तक बिकने वाला आलू पाकिस्तान में 22 रुपये क्यों बिक रहा है। यही नहीं, दो नंबर की कमाई के लिए देश से बाहर पैसा भेजने का सबसे बढ़िया ट्रेंड भारत-पाकिस्तान व्यापार बनता जा रहा है। पाकिस्तानी व्यापारी भारतीय आलू खरीदकर रूस, दुबई व अमेरिका को निर्यात करके भी कमा रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान व्यापार पर भारत सरकार की नजरें तो हैं, लेकिन कंट्रोल नहीं। रिजर्व बैंक के चंडीगढ़ स्थित क्रिड के चेयर प्रोफेसर सतीश वर्मा कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के व्यापार को हवाला से हटाना है तो सारा व्यापार भारत-पाकिस्तान बैंकों से हो, दुबई-अमेरिका के बैंकों से नहीं।
आलू निर्यातक गौरव बहल कहते हैं कि भारत की मंडियों में आलू के एकमुश्त खरीदार नहीं मिल पाते। यही वजह है कि एकमुश्त रकम पाने के लिए भारतीय व्यापारी पाकिस्तान को आलू सस्ते भाव में बेच रहे हैं।
आलू के रेट
प्रदेश पहाड़ी आलू पंजाबी आलू
हिमाचल प्रदेश 25 रुपये 20
उत्तर प्रदेश 22 रुपये 20
पंजाब 30 रुपये 25
मध्य प्रदेश 28 रुपये 24
जम्मू कश्मीर 25 रुपये 20
राजस्थान 28 रुपये 24
दिल्ली 30 रुपये 25
लाहौर 22 रुपये 20
(13 जुलाई को मंडियों में आलू का भाव प्रति किलो की दर से)