नईदुनिया ब्यूरो,नई दिल्ली। मध्यप्रदेश सरकार अपने माथे से कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए मैदानी स्तर पर शुरू किए गए कार्यक्रमों और इनके परिणामों पर बारीक नजर रख रही है।अब 52 हजार आंगनबाड़ियों को आकर्षक स्वरूप देने की कोशिश की जाएगी। यह बात राज्य की महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने यहां कही।
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मिलने आईं माया सिंह ने बताया कि कुपोषण की ऊंची दर बड़ी चुनौती बनी हुई है,लेकिन हाल में राज्य के तीन हजार गांवों में सुपोषण अभियान और स्नेह शिविर का प्रयोग कामयाब रहा है।इसमें बच्चों को पोषण आहार और माताओं को इसे तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाया गया।
शिविर में जितने बच्चे शामिल हुए,उनमें से 82 फीसदी का वजन बढ़ गया।अब आंगनबाड़ियों को आकर्षक बनाने के लिए यहां बच्चों-माताओं के लिए नयी सुविधाएँ जुटाई जाएँगी,ताकि इनकी यहां आने में रूचि बढ़े।
मेनका का आश्वासन: माया सिंह के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मप्र में 11हजार121 नयी आंगनबाड़ियां खोलने के प्रस्ताव को सैध्दांतिक मंजूरी दी है, साथ ही आश्वासन दिया है कि बच्चे गोद लेने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उनसे राष्ट्रीय मातृत्व सहायता योजना में प्रदेश के सभी जिले शामिल करने का अनुरोध किया गया है।