सनावद (खरगोन) (निप्र)। ग्राम बांगरदा व बासवा में पिछले चार दिनों में करीब 700 बगुलों की अकाल मौत हो गई। इसका प्रमुख कारण दलिया में कीटनाशक मिलाकर खेत में छिडकाव करना माना जा रहा है।
कृषक फसल को कीड़ों से बचाने के लिए दलिया में कीटनाशक मिलाकर खेतों में छिड़काव कर रहे हैं। कृषि विस्तार अधिकार बीएस सेंगर ने कहा कि एक टीम बनाकर गांवों में भेजी जाएगी।
यह टीम किसानों को फसल बचाव के उपाय बताएगी। इससे बगुलों की मौत पर अंकुश लगेगा।