भारत और चीन में कमजोर विकास के आसार: ओईसीडी

पेरिस स्थित संस्था ओईसीडी (आर्गेनाइजेशन फॉर
इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट)  ने दावा किया है कि भले ही विकसित देशों
में आर्थिक आंकड़े स्थिरता की ओर इशारा कर रहे हों, लेकिन विकासशील
अर्थव्यवस्था जैसे भारत और चीन में विकास की रफ्तार कमजोर रहने के आसार है।
 
भारत और चीन के अलावा ओईसीडी ने दावा किया है कि ब्राजील औऱ रूस में भी अर्थव्यवस्था कमजोर रहेगी।
 
ओईसीडी का आकलन कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर्स (सीएलआई) के आधार पर है,
जिसमें अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण फैसलों को देखते हुए टर्निंग प्वाइंट
का आकलन किया जाता है। गौरतलब है कि ओईसीडी विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह
है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सीएलआई मार्च और फरवरी महीने में 97.7
रहा, जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 97.8 था। इस महीने की शुरुआत में ओईसीडी ने
दावा किया था कि भारत में वित्त वर्ष 2013-14 में विकास दर 4.9 प्रतिशत
रहने का अनुमान है।
 
वहीं सीएलआई पैमाने पर अमेरिका, जापान, कनाडा के साथ-साथ जर्मनी और फ्रांस में विकास दर स्थिर रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *