एग्रिकल्चर मिनिस्ट्री ने धान की मिनिमम सेलिंग प्राइस
(एमएसपी) में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसके बाद अब इसकी कीमत कॉमन
वैराएटी के लिए 1360 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी और ग्रेड ए वैराएटी के
धान की एमएसपी में 55 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है, जिसके बाद इसकी कीमत
2014-15 के लिए 1400 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी।
मिनिस्ट्री ने कॉटन की एमएसपी में भी 50 रुपए प्रति क्विंटल की
बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसके बाद इसकी कीमत मीडियम स्टेपल के लिए 3750 रुपए
प्रति क्विंटल और लॉन्ग स्टेपल के लिए 4050 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी।
मिनिस्ट्री ने 12 अन्य खरीफ फसलों की एमएसपी को लेकर सुझाव दिए गए हैं,
जिन्हें सरकार की संवैधानिक इकाई कमीशन फॉर एग्रिकल्चर कॉस्ट्स एंड
प्राइसेस (CACP) के द्वारा बनाया गया है।
मिनिस्ट्री ने मक्के की एमएसपी में भी 30 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है,
जिसके बाद अब इसकी कीमत 1530 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी और हाइब्रिड
वैराएटी के लिए इसकी कीमत 1550 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी।