अमेरिकी जीएम मक्का की एक और खेप रद्द

रॉयटर्स : बीजिंग… चीन ने जीएम (जेनेटिकली मॉडीफाइड) मक्का की अमेरिका से भेजी एक और खेप नामंजूर कर दी है। जीएम मक्का की ऐसी किस्म की खेप पकड़ी गई थी, जिसे अभी मंजूरी नहीं दी गई है। चीन के आयातक घरेलू बाजार में मक्का बेचने के लिए खेप का इंतजार कर रहे थे। अब उनके सामने सरकारी भंडार से या यूक्रेन से सस्ती मक्का आयात करने का विकल्प बचा है।

चीन के क्वालिटी रेगुलेटर ने उत्तरी शहर तियानजिन में 21,800 टन मक्का की खेप रद्द की है। इस खेप में एमआईआर-162 किस्म की जीएम मक्का लदी थी। चीन में अभी तक इस किस्म को आयात के लिए मंजूरी नहीं दी है। इसके साथ ही चीन में नवंबर से रद्द अमेरिकी मक्का की मात्रा 908,800 टन तक पहुंच गई है। चीन में मक्का का आयात प्रभावित होने से अमेरिका में इसके दाम गिर सकते हैं। इस साल वहां मक्का के दाम 16 फीसदी बढ़ चुके हैं।

जीएम मक्का पर चीन की सख्ती
908,800 टन मक्का की खेपें रद्द कर चुके हैं चीन के अधिकारी
21,800 टन अमेरिकी मक्का का एक और खेप रद्द की चीन ने

एमआईआर- 162 किस्म की जीएम मक्का आयात की अनुमति नहीं
सिंजेंटा द्वारा विकसित इस मक्का को अमेरिका में खेती के लिए मंजूरी
चीन ने मंजूरी के लिए अभी तक कंपनी के आवेदन पर फैसला नहीं किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *