प्लस टू स्कूलों में बहाल होंगे 52 हजार शिक्षक, 1.17 लाख पद रिक्त

पटना:
प्लस टू स्कूलों में इस साल 52 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसकी
प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जबकि प्रारंभिक स्कूलों में करीब एक लाख
अतिरिक्त शिक्षक और अनुदेशक का नियोजन किया जायेगा. यह कहना है शिक्षा
मंत्री पीके शाही का. उन्होंने बताया कि फिलहाल 41 हजार प्रारंभिक
विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि एक लाख 17 हजार पद
अभी भी रिक्त हैं. इन स्कूलों में नियुक्ति में हो रही देरी के लिए शिक्षा
विभाग शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन करने जा रही है. इसी महीने
कैबिनेट से संशोधित नियमावली को पास करवा लिया जायेगा, ताकि रिक्त पदों पर
कैंप लगा कर नियोजन पत्र बांटा जा सके. साथ ही टीइटी परीक्षा में सफल
छात्रों को नियुक्ति में मौका मिल सके. वहीं, माध्यमिक स्कूलों में 17583
में से 8452 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.

50 हजार छात्राओं को मिलेगी ट्रेनिंग : प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा
विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बताया कि नौवीं क्लास की हर छात्र
को 53 सौ रुपये (साइकिल- 2500, पोशाक- 1000 और छात्रवृत्ति-1800) दिये जा
रहा हैं. 52 अंगीभूत महाविद्यालयों में इ-लाइब्रेरी 15 फरवरी तक खुल
जायेगी. 40 लैंग्वेज लैब भी स्थापित किये जायेंगे. हुनर-4 में पचास हजार
छात्राओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य था, लेकिन इसके लिए 86 हजार वैध आवेदन
आये हैं.

इनकी ट्रेनिंग 20 जनवरी से होगी. इसके लिए 75 एनजीओ का चयन किया गया है.
इग्नू से ट्रेनिंग लेने वाले 34 हजार शिक्षकों को भी मान्यता मिल गयी है,
जबकि 64 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अमरजीत सिन्हा ने कहा
कि विभाग का लक्ष्य है कि साल 2016-17 तक सूबे में अप्रशिक्षित शिक्षक न
रहें. मंत्री ने कहा कि बेहतर रूप से मध्याह्न् भोजन योजना चलाने में बिहार
देश के पांच राज्यों में शामिल हो गया है.  पटना में मिड डे मील में चूहा
मिलने के बाद मध्याह्न् भोजन बनाने वाली एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया
गया है. जल्द ही पटना में फिर से स्कूलों में मिड डे मील बांटी जायेगी.

खुलेंगे एक हजार उच्च माध्यमिक स्कूल
मंत्री ने बताया कि नये साल में लगभग एक हजार उच्च माध्यमिक स्कूल खोले
जायेंगे. इसमें 864 मध्य विद्यालयों को प्लस टू स्कूलों में उत्क्रमित किया
गया है. इसके अलावा 75 अल्पसंख्यक बहुत प्रखंड में 99 स्कूलों और 201 नये
माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी. इस साल 208 प्राथमिक स्कूलों को
मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किया जायेगा, जबकि 599 स्कूलों को इस साल के
अंत तक खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल 2,71,096 बच्चे स्कूली
शिक्षा से महरूम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *