कोलकाता। केन्द्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री ईएमएस नचियप्पन ने कहा है कि भारत अन्य देशों के साथ सभी मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के प्रावधानों की समीक्षा करेगा ताकि अपने घरेलू उद्योग के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने यहां एमसीसी चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के साथ एक संगोष्ठी में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारत ने अन्य देशों के साथ जितने भी एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके प्रावधानों की समीक्षा की जाएगी।
इस तरह के समझौतों के नकारात्मक असर के बारे में अनेक ज्ञापन मिले हैं। हम घरेलू उद्योग की रक्षा करेंगे।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत-थाइलैंड एफटीए के प्रावधानों का फिर से आकलन किया जाएगा क्योंकि घरेलू इलेक्ट्रानिक्स उद्योग प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में बातचीत शुरू हो चुकी है।
उन्होंने कहा, एफटीए को एक सरंक्षण प्रणाली के रूप में देखा जाना चाहिए न कि घरेलू उद्योग को नष्ट करने वाले के रूप में।
(भाषा)