ज्यादा बुवाई से दलहन, तिलहन व गेहूं पैदावार बढऩे की उम्मीद

सुधार – रबी सीजन में अब तक का रकबा 477 से बढ़कर 506 लाख हैक्टेयर

मोटे अनाजों में सुस्ती
रबी में मोटे अनाजों की बुवाई पिछड़ रही
अभी तक 50 लाख हैक्टेयर में हो पाई बुवाई
पिछले साल हो गई थी 53 लाख हैक्टेयर में बुवाई
ज्वार का रकबा 36 लाख से घटकर 34 लाख हैक्टेयर

गेहूं की बुवाई का क्षेत्र 227 से बढ़कर 253 लाख हैक्टेयर

चालू सीजन में रबी फसलों के बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी से कई
कृषि उपजों की पैदावार बढऩे का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू
रबी में गेहूं के साथ ही दलहन और तिलहनों के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी
हुई है। हालांकि मोटे अनाजों की बुवाई पिछले साल की तुलना में पिछड़ रही
है। रबी फसलों की कुल बुवाई बढ़कर 506.98 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि
पिछले साल की समान अवधि में 477.57 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।

रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई बढ़कर 253.75 लाख हैक्टेयर में
हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 227.52 लाख हैक्टेयर में ही
बुवाई हुई थी। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब,,
हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की बुवाई पिछले साल की तुलना
में बढ़ी है।

उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुवाई बढ़कर 83.12 लाख हैक्टेयर में, पंजाब
में 33.44 लाख हैक्टेयर में, मध्य प्रदेश में 48.89 लाख हैक्टेयर में,
हरियाणा में 23.45 लाख हैक्टेयर में और राजस्थान में 23.63 लाख हैक्टेयर
में हो चुकी है।

तिलहनों की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 77.78 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है
जबकि पिछले साल की समान अवधि में 75.85 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई पिछले साल के 63.65 लाख हैक्टेयर
से बढ़कर 66.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।

हालांकि रबी तिलहन की अन्य फसलों मूंगफली और सनफ्लावर की बुवाई में
पिछले साल तुलना में कमी आई है। मूंगफली की बुवाई पिछले साल के 3.52 लाख
हैक्टेयर से कम होकर 3.21 लाख हैक्टेयर में और सनफ्लावर की बुवाई पिछले साल
के 3.88 लाख हैक्टेयर से घटकर 3.19 लाख हैक्टेयर में ही हुई है।

दलहन की बुवाई बढ़कर चालू रबी में 123.60 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है
जबकि पिछले साल इस समय तक 119.73 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। रबी
दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई बढ़कर 85.28 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है
जबकि पिछले साल इस समय तक 80.59 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। चालू
रबी में मोटे अनाजों की बुवाई पिछड़ रही है।

मोटे अनाजों की बुवाई अभी तक केवल 50.23 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है
जबकि पिछले साल इस समय तक 53.05 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। ज्वार
की बुवाई चालू रबी में केवल 34.06 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले
साल की समान अवधि में 36.95 लाख हैक्टेयर में ज्वार की बुवाई हो चुकी थी।
रबी में धान की रोपाई 1.63 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *