पटना : बिहार के स्कूली बच्चों को सोमवार से शिक्षा विभाग के विभिन्न
योजनाओं की राशि बांटी जायेगी. छात्रवृत्ति, पोशाक और साइकिल योजना की राशि
प्रधानाध्यापक बैंक से निकालेंगे और बच्चों के बीच इसका वितरण होगा.
बैंकों और राशि वितरण स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम रखे गये हैं.
प्रधानाध्यापकों को राशि निकालने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सोमवार
से अतिरिक्त काउंटर भी खोले जायेंगे, जिसमें सिर्फ इन योजनाओं की राशि का
वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही 16 से 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों के
शिक्षकों की छुट्टियां रद्द रहेगी. शिक्षक आकस्मिक अवकाश भी नहीं ले
सकेंगे. शिक्षा विभाग ने सभी बैंक प्रबंधनों से भी अपील की है कि इस दौरान
ज्यादा से ज्यादा कर्मियों को बैंकों में रखें, ताकि प्रधानाध्यापकों को
राशि मिलने में दिक्कत न हो. 16 से 31 दिसंबर के बीच करीब तीन हजार करोड़
रुपये छात्र-छात्राओं को बांटे जाने हैं.
पोशाक योजना में 1160 करोड़ से ज्यादा, छात्रवृत्ति में 1120 करोड़ और
साइकिल योजना में 400 करोड़ रुपये छात्र-छात्राओं के बीच बांटे जायेंगे. इन
तीनों योजनाओं से सूबे के सवा दो करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्राएं
लाभान्वित होंगे.
पोशाक योजना में क्लास एक से आठ तक जहां 75 फीसदी उपस्थिति वाले सभी
छात्र-छात्राओं को राशि दी जायेगी. वहीं, क्लास नौ से 12 तक की सिर्फ
छात्राओं को पोशाक की राशि मिलेगी. छात्रवृत्ति योजना में भी क्लास एक से
दस तक छात्राओं को राशि दी जायेगी. साइकिल योजना में नौवीं क्लास के 14 लाख
से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 2500 रुपये प्रति छात्र-छात्राएं मिलेगी.
पोशाक योजना से दो करोड़ और छात्रवृत्ति योजना से एक करोड़ नौ लाख
छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.