इन्सैफेलाइटिस ने ली 6 और जान, मृतकों की संख्या 609 हुई

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : पूर्वी उत्तर प्रदेश इन्सैफेलाइटिस से बीआरडी
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छह और बच्चों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने
आज यहां बताया कि छह बच्चों की मौत पिछले दो दिन में हुई. इस साल
इन्सैफेलाइटिस से कुल मिला कर 609 लोगों की जान जा चुकी है.

अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इसी बीच
एक्यूट इन्सैफेलाइटिस सिन्ड्रोम (एईएस) के 32 नए मामलों का पता चला है और
मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों
ने बताया कि एईएस से पीड़ित 205 मरीजों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
में और क्षेत्र के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इसी बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक स्वास्थ्य शिविर में
इन्सैफेलाइटिस से पीड़ित 378 बच्चों की जांच की गई. इन बच्चों की शारीरिक
और मानसिक अक्षमताओं का पता लगाने के लिए जांच की गई.

सूत्रों ने बताया कि प्रभावित बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए
जिनके माध्यम से आगे उनका इलाज चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल
ग्रामीण सेवा समिति जैसी स्वयंसेवी एजेंसियां और सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमन
के स्वयंसेवक मरीजों को भावनात्मक समर्थन दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *