रांची। झारखंड के विभिन्न इलाकों में फैलिन के चलते पिछले चार दिनों से जारी भारी वर्षा और अंधड़ से बोकारो, हजारीबाग, गुमला, गिरिडीह और साहिबगंज समेत अनेक क्षेत्रों में एक छोटी बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए और इस दौरान ढाई हजार से अधिक मकान या तो ध्वस्त हो गए अथवा क्षतिग्रस्त हुए हैं।
झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को उड़ीसा तट से होते हुए झारखंड पहुंचे चक्रवाती तूफान फैलिन के प्रभाव में राज्य के विभिन्न इलाकों में पिछले चार दिनों से हुई भारी वर्षा और पचास से साठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज अंधड़ के चलते पेड़ और मकान गिरने, वज्रपात और नदियों एवं नालों में डूबने की घटनाओं को मिलाकर अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि फैलिन के चलते हुई इन घटनाओं में अबतक दर्जनों अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अब तक ढाई हजार से अधिक मकानों के ध्वस्त होने अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी भी इस तूफान से हुई दुर्घटनाओं की सूचना दूरदराज के इलाकों से राज्य मुख्यालय तक धीरे-धीरे पहुंच रही है। इसके चलते हताहतों की संख्या एवं संपत्ति के नुकसान में वृद्धि की भी आशंका है।
अब तक प्राप्त रिपोर्टों’ के अनुसार गुमला जिले के सिसई ब्लाक में लगातार हो रही वर्षा के चलते मकान गिरने से उसके नीचे दबकर तीन वर्षीया नसरीन परवीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घटनाओं में तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
बोकारो में फैलिन के दौरान दो दिनों पूर्व भारी वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक अन्य घायल हो गए।
(भाषा)