गिरिडीह/पाकुड़: चक्रवात के चलते हुई तेज बारिश से झारखंड के गिरिडीह
जिले में इरगा नदी के पुलिस के कई खंबे क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पाकुड़ जिले
में कम से कम 400 कच्चे मकान तबाह हो गए. गिरिडीह जिले के उपायुक्त डीपी
लकड़ा ने यहां पत्रकारों को बताया कि भारी बारिश के चलते इरगा नदी के पुल
के कई खंबे क्षतिग्रस्त हो गए.
लकड़ा ने बताया कि यह पुल भागलपुर-दुमका-रांची मार्ग को जोड़ता है. अगले
आदेश तक पुल पर यातायात रोक दिया गया है. पाकुड़ के उपायुक्त एफ टोप्पा ने
बताया, ‘‘पाकुड़ जिले के महेशपुर ब्लाक में देबपुर गांव के कम से कम 150
झोंपड़ियां और सिराजपुर गांव के 250 झोंपड़ियां कल शाम के तूफान के बाद
तबाह हो गईं. प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई हैं.’’