पटना : बिहार के सहरसा जिले में एक बुजुर्ग की भूख से मौत हो गयी है. इस
व्यक्ति को पिछले तीन महीनों से खाना नहीं मिला था. बैजनाथपुर के रहने वाले
नाथो एक स्वर्णकार का काम करते थे.
इस व्यक्ति की मौत ने बिहार में नीतीश के सुशासन की पोल खोल दी है. नीतीश
सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर कैसे उनके राज्य में एक व्यक्ति
पिछले तीन महीनों से भोजन के लिए तरस रहा था.
जबकि नीतीश सरकार का यह दावा है कि उनके राज्य में गरीबों के लिए हर
कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है. इस व्यक्ति की मौत ने भाजपा को
तुरुप का पत्ता थमा दिया है, जिसके जरिये वे नीतीश सरकार की फजीहत कर सकते
हैं.