पंद्रह दिनों में डेंगू के 300 से ज्यादा मामले

डेंगू ने दिल्ली में तेजी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले 15 दिनों में ही दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के 300 मरीज भर्ती हुए हैं। एक की मौत हो चुकी है, हालांकि सरकारी आंकड़ों में इसका कोई उल्लेख नहीं है।

दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों में जनवरी से 15 सितंबर 2013 तक डेंगू के 466 मरीजों की पुष्टि हुई है। लेकिन सही आकंड़ा इससे कई ज्यादा है। भीमराव अंबेडकर अस्पताल 43 वर्षीय महिला संतोष की मौत का प्रमाण पत्र तक जारी कर चुका है, लेकिन आंकड़ों में इसका भी कोई उल्लेख नहीं है। स्थिति यह है कि प्रत्येक निजी अस्पताल में भी दो-तीन दजर्न मरीज डेंगू का इलाज करवा रहे हैं।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव नय्यर कहते हैं कि अकेले उत्तरी नगर निगम में सबसे ज्यादा 234 मरीजों की पुष्टि हुई है। वह मानते हैं कि मरीजों का आंकड़ा सरकारी जांच से अलग हो सकता है, क्योंकि जांच के तरीके अलग-अलग हैं। एम्स के डॉ. रजनीकांत कहते हैं कि डेंगू का वायरस हर साल बदल रहा है। इस बार डेनवन वायरस का हमला हुआ है। यह बिना बारिश के भी तेज धूप में जीवित रहता है। वायरल और डेंगू बुखार में अंतर न होने के कारण सही इलाज और पहचान नहीं हो पा रही है। हालांकि डब्ल्यूएचओ इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *