जमशेदपुर:
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ठेकेदार एस मुमताज अहमद ने चापाकल गाड़े
बगैर फरजी बिल के माध्यम से लाखों रुपये उठा लिया है. औचक जांच में फरजी
बिल का मामला पकड़ाया. चीफ ड्राइंग इंजीनियर ने उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया
है. साथ ही ठेकेदार के कडरू (रांची) जामियानगर स्थित आवास पर नोटिस भेजा
है.
मिली जानकारी के मुताबिक 2011-12, 2012-13 और 2013-14 में उक्त ठेकेदार
ने फरजी बिल के माध्यम से लाखों रुपये उठा लिया. विभाग को गुप्त सूचना
मिलने के बाद चापाकल गाड़ने की जांच की गयी, तो चौंकानेवाला मामला प्रकाश
में आया. ठेकेदार ने कई फरजी बिल देकर पैसा उठा लिया ,जहां चापाकल गाड़ा ही
नहीं गया था. बताया जाता है कि उसका विभाग में अच्छी पैठ थी. इसी का फायदा
उठा रहा था. उसका बिल रोका नहीं जाता था.
सभी जिले को भेजी गयी सूचना
दूसरी ओर एस मुमताज अहमद को ब्लैक लिस्टिड (पत्रंक 9, दिनांक 5 अगस्त
2013) करने संबंधी सूचना पूर्वी सिंहभूम समेत सभी डीसी व विभागीय कार्यपालक
अभियंता को भेज दी गयी है.