नई दिल्ली. बिहार के छपरा में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत की
घटना के बाद देश भर से इस योजना में खामियों की खबर आ रही हैं। ताजा मामला
तमिलनाडु का है। राज्य के नेयवेली में मिड डे मील खाने के बाद एक सरकारी
स्कूल की 102 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन छात्राओं
ने खाना खाने के बाद चक्कर आने और उलटी होने की शिकायत की थी।
घटना के बाद देश भर से इस योजना में खामियों की खबर आ रही हैं। ताजा मामला
तमिलनाडु का है। राज्य के नेयवेली में मिड डे मील खाने के बाद एक सरकारी
स्कूल की 102 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन छात्राओं
ने खाना खाने के बाद चक्कर आने और उलटी होने की शिकायत की थी।
अमृतसर के एक स्कूल में भी मिड डे मील में कीड़े मिले हैं, जबकि
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने मिड डे मील के मेनू से पुरी सब्जी को
हटा दिया है। राज्य शिक्षा विभाग का कहना है कि खराब गुणवत्ता के तेल के
इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने मिड डे मील के मेनू से पुरी सब्जी को
हटा दिया है। राज्य शिक्षा विभाग का कहना है कि खराब गुणवत्ता के तेल के
इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
बिहार के मुख्य सचिव अमरजीत सिन्हा ने कहा कि इस पूर मामले में कई
स्तरों पर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि रसोइये ने तेल से गंध
आने की बात स्कूल की हेडमिस्ट्रेस को बताई थी लेकिन उन्होंने इस पर
ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को भोजन परोसने से पहले
रसोइये और स्कूल शिक्षक को इसे चखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इस
मामले में इसका भी उल्लंघन किया गया। इस घटना में मारे गए बच्चों की
प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें कहा गया है तेल या फिर
भोजन में जहरीला पदार्थ था। स्कूल से जब्त की गई भोजन सामग्री का
रासायनिक विश्लेषण किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच से
पता चला है कि भोजन में ऑर्गेनोफॉस्फोरस नामक पदार्थ पाया गया है।
स्तरों पर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि रसोइये ने तेल से गंध
आने की बात स्कूल की हेडमिस्ट्रेस को बताई थी लेकिन उन्होंने इस पर
ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को भोजन परोसने से पहले
रसोइये और स्कूल शिक्षक को इसे चखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इस
मामले में इसका भी उल्लंघन किया गया। इस घटना में मारे गए बच्चों की
प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें कहा गया है तेल या फिर
भोजन में जहरीला पदार्थ था। स्कूल से जब्त की गई भोजन सामग्री का
रासायनिक विश्लेषण किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच से
पता चला है कि भोजन में ऑर्गेनोफॉस्फोरस नामक पदार्थ पाया गया है।