शिवपुरी। प्रसव के बाद इलाज के लिए आई महिला ने शिवपुरी जिला अस्पताल के बाहर पौन घंटे तड़पने के बाद एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। वह इसलिए क्योंकि जिला अस्पताल के डॉक्टर व नर्स स्टाफ की ड्यूटी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगी थी। अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं था। महिला को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई। उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला की मौत अस्पताल में नहीं हुई है। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
जानकारी के अनुसार पोहरी के दौरानी निवासी पुनिया पत्नी पूरम आदिवासी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने मंगलवार की रात पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया।पुनिया ने बुधवार की दोपहर 12.30 बजे बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ गई।