वाराणसी। आज़ादी के कई दशक बाद भी इस देश में अगर कोई भूख से मर जाये तो इससे शर्मनाक बात शायद हो नहीं सकती। बजरडीहा इलाके में शुक्रवार को पांच साल के मुर्तजा और तेरह साल की समीना का भूख के कारण मौत हो गया !फ़िलहाल मौत के बाद से ही राजनीती शुरू हो गयी है ,दरवाजे के चौखट पर राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का जमघट भी लगना शुरू हो गया है । अधिकारीयों को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं कि मौत के पीछे की वजह क्या है। फ़िलहाल पुरे इलाके में यही कहा जा रहा है कि दोनों बच्चो की मौत भूख से हुई है । नाजरा खातून ने बताया कि गरीबी के चलते दो बच्चों की मौत हो गयी।
पति की मौत दस महीने पहले ही हो चुकी थी। किसी तरह परिवार को चला रही थी बच्चे बीमार थे इलाज को पैसा नहीं था और घर पर खाना जिसकी वजह से बच्चो ने दम तोड़ दिया । मौत पर रिपोर्ट बनाकर एक संस्था ने राष्ट्रिय बाल अधिकार आयोग को भी डाला संज्ञान में तैयारी मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट को पहुचाने की।