भोपाल (भाषा)। राज्य शासन ने आगामी एक जून से बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारी परिवारों को एक रुपए प्रति किलोग्राम आयोडीनयुक्त नमक उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक किलोग्राम आयोडीनयुक्त नमक प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना में गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश के अनुसूचित जनजाति बहुल 89 विकास खंडों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के हित में लिए गए इस फैसले का उद्देश्य न केवल अनुसूचित जनजाति के परिवारों, बल्कि प्रदेश के सभी बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य पोषण के लिए आयोडीनयुक्त नमक सस्ती दर पर उपलब्ध कराना है।
सूत्रों ने बताया कि इस अहम फैसले पर अमल से राज्य शासन पर 40 करोड़ रुपए सालाना का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा, जो अभी केवल 25 करोड़ रुपए था। इस तरह आयोडीनयुक्त नमक को एक रुपए प्रति किलोग्राम की विशेष दर पर प्रदेश के सभी बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को उपलब्ध कराने पर राज्य शासन कुल 65 करोड़ रुपए सालाना का भार वहन करेगा।