बीपीएल सर्वेक्षण, सूची निर्माण और बीपीएल सूची में शामिल होने की होड़ का
सच एक ऐसी तसवीर पेश करता है, जो सरकारी लाभ पाने की हमारे ग्रामीण समाज
की जरूरत और भूख की दिशाहीनता दरसाता है.
अव्वल तो बीपीएल सूची में शामिल लोगों को उनका वाजिब हक देने में तंत्र के
हाथ-पांव फूल रहे हैं. इस सूची में शामिल गरीब लाभ से वंचित हैं. दूसरी ओर
बड़ी संख्या में अमीर और सक्षम परिवार गरीबों की जगह अपना नाम लिखा कर
बैठे हैं. तीसरी ओर जो सुविधाएं हमारे गांव-समाज को सरकार बिना
एपीएल-बीपीएल में भेद के दे रही है, वे उसका लाभ ले नहीं पा रहे हैं, बल्कि
वे उनके बारे में जानते तक नहीं हैं. हम अगर उन सुविधाओं और सेवाओं का लाभ
ले सकें, तो एपीएल-बीपीएल के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं रहेगी. राज्य
में मानव विकास, कल्याण और शक्तिकरण की 115 से अधिक योजनाएं चल रही हैं.
इनमें से कुछ ही योजनाएं हैं, जिनका लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवार का होना
जरूरी है. शेष योजनाओं का लाभ गैर बीपीएल वर्ग के लोग भी ले सकते हैं. हम
वैसी ही कुछ योजनाओं की यहां चर्चा कर रहे हैं.