गांव-पंचायतों में जागरूकता फैलाने का ‘तलाश’ का प्रयास रंग लाने लगा है.
ग्राम पंचायत को खुद का निर्णय लेने व उन्हें अधिकार संपत्र बनाने के
अभियान में जुटी यह एक वैचारिक संस्था है. बिहारशरीफ के बेलदार बिगहा गांव
में इसके कार्यक्रम में भारी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एकजुट हुए.
‘तलाश’ का यह मानना है कि यह अभियान पूरे बिहार में एक क्रांति के रूप में
सामने आयेगा, जब सूबे के हर गांव की समस्याओं का निराकरण गांव में होने
लगेगा. इसी सोच को लेकर गांव की ओर रुख करनेवाली संस्था ‘तलाश’का पहला
पड़ाव बेलदार बिगहा में हुआ. यहां ग्रामीणों के जोश और उत्साह ने ‘तलाश’ को
नयी ऊर्जा दी. विगत 25 मार्च को राजगीर से 4 किमी पर अवस्थित बेलदार बिगहा
गांव में बुद्धा नर्सिंग एवं पारा मेडिकल व शांति हॉस्पीटल के तत्वावधान
में ‘तलाश’ की वैचारिक कार्यशाला में पटना पीएमसीएच के जाने-माने हड्डी रोग
विशेषज्ञ डॉ विश्वेंद्र कुमार आये थे. उन्होंने ग्रामीणों को उनके अधिकार
के बारे में बताया. उन्हें एहसास कराया कि अब गांव में वे अपने फैसले खुद
लेंगे.