वाड्रा के भूमि सौदे का मुद्दा संसद में उठा, हंगामा

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के
कथित रुप से एक भूमि सौदे में शामिल होने के मुद्दे पर आज संसद में
कार्यवाही बाधित हुई. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ही कार्यवाही एक बार के
स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. मामले की जांच की
मांग को लेकर भाजपा सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे.

श्रीलंकाई तमिलों की दुर्दशा और भारतीय मछुआरों की हत्या के दोषी दो
इतालवी मरीन को इटली द्वारा भारत को नहीं सौंपने के मुद्दे सहित कुछ अन्य
मुद्दे भी सदन में उठे लेकिन सबसे आगे रहा वाड्रा से जुडा मुद्दा.

जिस समय लोकसभा में भाजपा सदस्य इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रहे थे,
सोनिया सदन में मौजूद थीं. भाजपा सदस्यों के हाथ में प्लेकार्ड थे, जिन पर
लिखा था कि वित्त मंत्री, दामाद का फार्मूला अपनाइये, घर बैठे कमाइये और
घाटा घटाइए.

भाजपा ने राजस्थान में वाड्रा से जुडे भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं
के बारे में चर्चा कराने के लिए दोनों ही सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने
का नोटिस दिया था. ये नोटिस इन खबरों के परिप्रेक्ष्य में आये, जिनमें आरोप
है कि राजस्थान में भूमि खरीदने में वाड्रा ने कानून का पालन नहीं किया.

उधर अन्नाद्रमुक और कांग्रेस के सहयोगी द्रमुक ने श्रीलंकाई तमिलों की
स्थिति को लेकर हंगामा किया. इन पार्टियों के सदस्यों के हाथों में भी
प्लेकार्ड और लिटटे के नेता रहे वी प्रभाकरण के 12 वर्षीय पुत्र के फोटो
थे.

माकपा सदस्यों ने इटली द्वारा दो मरीन भारत को सौंपने से इंकार करने का
मुद्दा उठाया. इन दो मरीन ने केरल में समुद्र के निकट दो भारतीय मछुआरों की
गोली मारकर हत्या की थी.

हंगामे और नारेबाजी के चलते दोनों ही सदनों की बैठक पहले तो मध्याहन के
लिए और उसके बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पडी. लोकसभा में एक
बार के स्थगन के बाद सदन की बैठक शुरु होने पर हंगामें के बीच ही अध्यक्ष
मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज रखवाये और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से रेल
बजट पर तीन दिन चली चर्चा का जवाब देने को कहा लेकिन व्यवस्था स्थापित
नहीं होने के कारण सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *