नई दिल्ली। पुलिस बर्बरता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने
सोमवार को केंद्र, सभी राज्य सरकारों व सभी राज्यों के डीजीपी को नोटिस
जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस बर्बरता की तुलना जानवरों से किए जाने वाले
व्यवहार से की है। कोर्ट ने राज्य सरकारों से पूछा है कि प्रकाश सिंह कमेटी
द्वारा सुझाए गए पुलिस व्यवस्था में सुधार को लेकर क्या कदम उठाए हैं।
कोर्ट ने पंजाब और बिहार के डीजीपी को अलग से नोटिस जारी कर पूछा है कि
तरनतारन में महिला पर हुई पुलिस बर्बरता और बिहार में टीचरों पर लाठीचार्ज
करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की। इस संबंध में सात
दिनों में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पंजाब और बिहार में पुलिसिया
कार्रवाई पर खुद संज्ञान लेते हुए दोनों ही सरकारों से जवाब मांगा था।
पंजाब के तरनतारन में पुलिसवालों ने पिछले दिनों एक महिला की तब पिटाई
कर दी थी, जब वो छेड़खानी की शिकायत करने पुलिस वालों के पास पहुंची थी।
वहीं, पटना में मंगलवार को शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक नियमित नौकरी की मांग कर रहे थे, उसी दौरान उनकी
पुलिसवालों से झड़प हुई थी जिसमें पुलिस ने महिलाओं की भी पिटाई की थी।