बढ़ती आबादी की खाद्यान्न मांग को पूरा करने के लिए बीज
सेक्टर के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।
कृषि क्षेत्र में दूसरी हरित क्रांति के लिए बीज की एक महत्वपूर्ण भूमिका
होगी।
गुडग़ांव में इंडियन सीड कांग्रेस में हरियाणा किसान आयोग के अध्यक्ष आर
एस परोदा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीज क्षेत्र को प्राथमिकता दिए जाने
की आवश्यकता है। बीज उत्पादन पर मिशन बनाने की तुरंत आवश्यकता है।
गेहूं, चावल की ज्यादा पैदावार देने वाली किस्मों के साथ ही मक्का,
बाजरा और कपास की संकर किस्मों के उपयोग से जो सफलता हासिल की गई है, उसे
ठोस नीतियों की सहायता से आगे बढ़ाया जा सकता है।
नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के वी सुब्बराव ने निजी
बीज उद्योग को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए करों में छूट देने
की मांग की।