झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर ब्लॉक के चारबंदिया गांव में
स्थित दीदी बैंक यहां की महिलाओं के लिए सहारा बन गया है. चारबंदिया में
बैंक मुख्यालय है, जबकि बिना किसी कार्यालय के कोल्हान के तीन जिलों में
इसकी आठ शाखाएं काम करती हैं.
यह बैंक ‘नव चिराग महिला बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति’ के तहत
संचालित होता है. इस सहकारी बैंक की शुरु आत चार साल पहले हुई थी. लेकिन अब
इसकी लोकप्रियता दूर-दूर तक फैल रही है. बैंक की निदेशक तथा सचिव बेरोनिका
लकड़ा बताती है कि इस बैंक का पंजीकरण नौ जुलाई 2009 को कराया गया था और
स्थापना के बाद से इससे लोगों का जुड़ाव लगातार बढ. रहा है. वर्तमान में
इसमें 89 स्वयं सहायता समूह के 1068 सदस्य शामिल हैं. ब्लॉक में कुल स्वयं
सहायता समूह की संख्या 103 हैं. इस बैंक का परिचालन स्थानीय महिला ही करती
हैं. इसके निदेशक मंडल में भी केवल महिलाएं ही शामिल हैं. बेरोनिका लकड़ा
के अनुसार, सदस्यों के 125 रु पये की सदस्यता राशि से बैंक का गठन हुआ है.