पटना: पांच जून, 1974 और फिर चार नवंबर,1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण
ने गांधी मैदान से क्रमश: संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन का नारा
दिया था. उसी गांधी मैदान से बुधवार (30 जनवरी) को समाजसेवी अन्ना हजारे
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का एलान करेंगे. जनतंत्र रैली को लेकर गांधी
मैदान सज-धज कर तैयार है.
लोगों में अन्ना हजारे को देखने-सुनने की उत्सुकता भी है. अन्ना हजारे
बुधवार को कदमकुआं से खुली जीप पर सवार होकर गांधी मैदान पहुंचेंगे. रैली
के लिए कैंप कर रहे पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह पहले ही कह चुके हैं
कि यह रैली ताम-झाम के बगैर होगी. मैदान के चारों ओर बांस-बल्ले से
घेराबंदी की गयी है. बड़े-बड़े लाउडस्पीकर भी लगाये गये हैं. मंच के सामने
सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
इनकलाब जिंदाबाद
‘भारत माता की जय.., इनकलाब जिंदाबाद.., अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे
साथ हैं..अन्ना नहीं आंधी है, देश का दूसरा गांधी है..’. हाथों में तिरंगा
लिये युवाओं के चेहरे पर जोश और उत्साह था. हाथों में फूल व चंदन से सजी
आरती की थाल लिये महिला खड़ी थीं, तो वहीं फूलों की माला लिये युवाओं की
टोली. किसी को उनके एक झलक का इंतजार था, तो कोई हाथ मिलाने की हसरत लिये
खड़ा था. कुछ बच्चे थे, महिलाएं थीं और हाथों में तिरंगा लिये युवा
समर्थकों की भीड़. मीठी मुस्कान लिये अन्ना हजारे आये और हाथ हिलाते आगे
बढ़े. यह नजारा था पटना एयरपोर्ट का, जहां अन्ना हजारे के स्वागत में करीब
दो घंटे से उनके समर्थक खड़े थे.
आरती उतारी, फूलों से स्वागत
दोपहर दो बजे इंडिगो के विमान से अन्ना पहुंचे. जब एयरपोर्ट से बाहर
निकले, तो उनके स्वागत में खड़े समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की. उनकी आरती
उतारी गयी. माथे पर तिलक लगाया गया और फूलों की माला पहना कर स्वागत किया
गया. दो घंटे तक एयरपोर्ट परिसर अन्नामय रहा. यात्रियों की आवाजाही के साथ
तिरंगे झंडे और अन्ना के नारे की गूंज होती रही. ‘मैं भी अन्ना’ लिखा गांधी
टोपी पहने समर्थक उत्साह और जोश के साथ नारेबाजी करते रहे.
भर गया पोर्टिको
पटना एयरपोर्ट का पोर्टिको अन्ना समर्थकों से देखते-ही-देखते भर गया.
दोपहर 12 बजे से समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी. लोगों को जानकारी थी कि
सवा एक बजे अन्ना आनेवाले हैं, इसलिए पहले से ही एयरपोर्ट पहुंच गये थे. जब
तक वे आ नहीं गये, तब तक हर कोई एयरपोर्ट के बाहर पोर्टिको में डटे रहे और
लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘अन्ना नहीं ये आंधी है देश का दूसरा गांधी
है.. ’ की नारेबाजी करने लगे.
हाइ अलर्ट के बाद भी जुलूस गणतंत्र दिवस को लेकर 15 से 31 जनवरी तक
सुरक्षा कारणों से पटना एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. इस बीच
टर्मिनल के अंदर जाकर किसी को रिसीव या सी ऑफ (छोड़ना) करने की मनाही है.
इंट्री पास व विजिटर इंट्री पास पर रोक लगी है. टर्मिनल के बाहर किसी तरह
के जुलूस नहीं होना चाहिए. लेकिन मंगलवार को सारे कायदे कानून धरे के धरे
रह गये.