42 विधायकों पर चल रहे हैं रेप के मामले

नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद पूरा देश
आक्रोश में है। लोग दोषियों को फांसी और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर
कड़े कानून की मांग कर रहे हैं। लेकिन यदि सरकार में ही बैठे कई नेता रेप के
आरोपी हैं तो फिर उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने
शुक्रवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह रेप के मामले
में चार्जशीटेड विधायक व सांसदों को निलंबित करने का निर्देश नहीं दे सकता
है। यह मामला विधायिका का है और वह उसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रेपिस्टों के नाम, फोटो और पता वेबसाइट
पर सार्वजनिक करने की तैयारी बीच यह बात सामने आई है कि देशभर में 42 ऐसे
विधायक हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं जिनमें छह ऐसे
हैं जिन पर सीधा रेप का आरोप है।

नेशनल इलेक्शन वॉच [एनईडब्ल्यू] और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स
[एडीआर] द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। यह
रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव में नामांकन के दौरान दायर शपथ पत्र
के आधार पर तैयार की गई है। इन संस्थानों ने माना है कि कांग्रेस, भारतीय
जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ऐसे नेताओं को टिकट देती
है जिन पर रेप के आरोप लगे हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, जिन छह विधायकों पर रेप के आरोप हैं उनमें से तीन
उत्तर प्रदेश हैं। ये विधायक सपा से हैं और इनके नाम श्रीभगवान शर्मा, अनूप
संदा और मनोज कुमार पारस हैं। वहीं बाकी के तीन का नाम मो. अलीम खान
(उप्र, भाजपा), जेठाभाई जी अहिर (गुजरात, भाजपा), कंडीकुंता वेकांता प्रसाद
(तेलगू देशम पार्टी, आंध्र प्रदेश) है।

दूसरी ओर, जिन 36 विधायकों का नाम महिलाओं के शोषण के मामले में सामने
आए आए हैं उनमें से छह कांग्रेस, पांच भाजपा और तीन सपा के हैं।

राज्यवार बात करें तो महिलाओं का शोषण करने वाले सबसे ज्यादा विधायक
उत्तर प्रदेश से हैं। इनकी संख्या सर्वाधिक आठ हैं। इसके बाद उड़ीसा और
पश्चिम बंगाल का नाम आता है, जहां के सात-सात विधायक हैं। वहीं रेप के
आरोपी 27 उम्मीदवारों ने पिछले साल में अलग-अलग जगह से चुनाव लड़े हैं।

वहीं एनईडब्ल्यू और एडीआर के मुताबिक अन्नाद्रमुक के सांसद एस सेममाल
और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुवेंदु अधिकारी मुताबिक अन्ना द्रमुक के
सांसद एस सेममाल और त्रिणमूल कांग्रेस के सुवेंदु अधिकारी ने यह माना है कि
उन पर एक महिला का अपमान और उसके साथ क्रूरता का व्यवहार करने का आरोप
लगाया गया है।

विभिन्न राज्यों में महिला के खिलाफ अपराध करने वाले आरोपी विधायकों की सूची :-

उत्तर प्रदेश : श्रीभगवान शर्मा, मोहम्मद अलीम खान, अनूप संदा, मनोज कुमार पारस, डॉ. रीता जोशी, रामवीर सिंह, उदय राज राजाराम

ओडिशा : डॉ. एनरुसिंहा साहू, माहेश्वरी मोहंती, शिबाजी माझी, प्रदीप महारथा, भीमसेन चौधरी, समीर रंजन दास, प्रताप चंद्र

पश्चिम बंगाल : बेचराम मन्ना, विल्सन चंप्रामरी, दीपक कुमार हल्दर,
भूपेंद्रनाथ हल्दर, विश्वजीत दास, डॉ. हरका बहादुर छत्री, अशोक मल

महाराष्ट्र : अतुल देशकर, भूसे दादाजी दागादू, हर्षवर्धन जाधव, प्रकाशसावंत

झारखंड : चमरा लिंडा, बंधु तिर्की, बन्ना गुप्ता

दिल्ली : मोहन सिंह विष्ट, शोएब इकबाल

राजस्थान : नवल किशोर, भरोसी लाल

आंध्र प्रदेश : कां

डीकुंता वी प्रसाद, प्रभाकर चिंतामनेनी

पंजाब : रंजीत सिंह ढिल्लन

बिहार : राम बालक सिंह

तमिलनाडु : सेंथी बालाजी

असम : अबुल कलाम आजाद

गुजरात : जेठाभाई जी अहिर

मध्य प्रदेश : मोती कश्यप

कर्नाटक : मंजू ए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *