ठंड ने उत्तरी भारत में 15 जानें ली

नयी दिल्ली: कंपकंपाती ठंड के चलते उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में
15 लोगों की जान चली गयी है और सर्द मौसम ने समूचे उत्तर भारत को अपनी
गिरफ्त में ले लिया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम
16 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो
डिग्री अधिक 9 2 डिग्री दर्ज किया.

उत्तर प्रदेश में ठंड के तल्ख तेवर बरकरार हैं और ठिठुरन भरी सर्दी पडने
तथा ज्यादातर स्थानों पर धूप नहीं निकलने से ठंड और बढ गयी है. आधिकारिक
सूत्रों के मुताबिक कंपकंपा देने वाली सर्दी से पिछले 24 घंटे के दौरान
राज्य में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी. बाराबंकी में तीन, बिजनौर,
सुलतानपुर और चंदौली में दो-दो और गाजीपुर, बागपत, बांदा तथा सोनभद्र में
एक-एक व्यक्ति की ठंड लगने से मृत्यु होने की खबर है. इसके साथ ही राज्य
में इस मौसम में ठंड से मरने वालांे की संख्या बढकर 36 हो गयी है.

इस अवधि में आगरा 2. 6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा
स्थान रहा. लखनउ में आज दोपहर बाद हल्की धूप निकली लेकिन सूरज की
लुका-छुपी से लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली.अगले 24 घंटे के दौरान
प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह के वक्त पाला पडने तथा शीतलहर चलने का
पूर्वानुमान है.

राजस्थान में आज सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान माउंट आबू में दर्ज
किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चूरु 3.7, श्रीगंगानगर
5.1,पिलानी 5.5, चितौडगढ 5.8, जयपुर 7, बीकानेर 7.7, जोधपुर शहर 9, कोटा,
अजमेर 9.4 और जैसलमेर में 11.2 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
गुलाबी नगरी जयपुर समेत कई शहरों में कल के मुकाबले आज तापमान बढने के
बावजूद कडाके की सर्दी जारी है.

बिहार में दिन के औसत तापमान में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कमी
होने और पछुआ हवाओं के चलते ठिठुरन जारी है. राज्य में आज सबसे ठंडा स्थान
नवादा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.’’
कोहरे के कारण राज्य में रेल और हवाई यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पडा. नई
दिल्ली से उत्तर बिहार की ओर आने वाले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि
कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. दर्जनों ट्रेने अपनी
निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं.

कोहरे और खराब दृश्यता के कारण पटना हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 24
विमानों का परिचालन होता है लेकिन सुबह खराब दृश्यता के कारण एक भी विमान
ने उडान नहीं भरी और लैंडिंग भी नहीं हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक
ने बताया कि राज्य में नवादा के बाद सबसे ठंडा स्थान गया और बांका रहा. गया
का न्यूनतम तापमान 5.3 और बांका का 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का न्यूनतम तापमान 6.8, भागलपुर के पास सबौर का 6.6, दरभंगा का 6.3 और
मधेपुरा का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. शहर
में कंपकपा देने वाली हवा और कोहरे से जन जीवन प्रभावित हुआ. दोनों/> राज्यों के अधिकतर शहरों को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया जिससे रेल
और विमानों का आवागमन प्रभावित रहा. कम दृश्यता के कारण कुछ के समय में
बदलाव हो गया तो कुछ रद्द हो गयीं.

सडकों पर घना कोहरा छाये रहने से यातायात भी प्रभावित हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक भी कोहरा छाया रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *