नाहन
नाहन शहर के लिए बनने वाली तीसरी पेयजल योजना का कार्य एक साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है।
योजना के लिए बजट भी है, मगर यह मामला फॉरेस्ट क्लीयरेंस में फंस गया
है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य
मंत्री रविंद्र रवि ने इस योजना का शिलान्यास बीते साल 14 अक्टूबर को किया
था।
शिलान्यास को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, मगर आज तक योजना फाइलों में ही धूल फांक रही है।
52.73 करोड़ में बननी है योजना : शहर के लिए तीसरी पेयजल योजना की लागत
52.73 करोड़ के करीब है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है योजना के निर्माण की
लागत भी अधिक आएगी।
इस योजना का पानी ददाहू के साथ बहती गिरि नदी से उठाया जाएगा।
धारटीधार के पंजाहल में इसके स्टोरेज टैंक का निर्माण किया जाएगा।