नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि देश में अभी 1,426 पंजीकृत राजनैतिक दल हैं जिनमें से 53 दल ही मान्यता प्राप्त हैं.
लोकसभा में सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रश्न के लिखित उत्तर में विधि एवं
न्याय मंत्री डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सूचित किया है
कि 29 नवंबर 2012 को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29क के तहत आयोग
से पंजीकृत 1,426 राजनैतिक दल हैं.
उन्होंने कहा कि इन।,426 दलों में से 53 दल मान्यता प्राप्त है जबकि शेष
गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल हैं. मंत्री ने कहा कि इन 53 दलों में से
छह राष्ट्रीय स्तर के और 47 राज्य स्तरीय दल हैं.
कुमार ने कहा कि 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 363 राजनैतिक दलों ने
अपने उम्मीदवार खडे किये थे. विधि मंत्री ने कहा कि राजनैतिक दलों का
पंजीकरण समाप्त करने के लिए जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में कोई उपबंध
नहीं है.
राजनैतिक दलों का पंजीकरण समाप्त करने के संबंध में निर्वाचन आयोग को
सशक्त बनाने वाला आवश्यक उपबंध किये जाने का प्रस्ताव किया गया है लेकिन
अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है. मंत्री ने कहा कि केंद्रीय
प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने सूचित किया है कि राजनैतिक दलों से उनका आयकर विवरण
पेश करने की अपेक्षा की जाती है.