दूसरे प्रदेशों को भा रही नालंदा की फूलगोभी

नालंदा की फूलगोभी दूसरे प्रदेशों के लोगों को खूब भा रही है. नालंदा
से रोज 60 ट्रक फूलगोभी झारखंड, ओड़िशा, कोलकाता व दिल्ली भेजी जा रही है.
केवल बाजार समिति, बिहारशरीफ से पांच-सात ट्रक फूलगोभी रोज भेजी रही है.
खास कर यहां की जैविक फूलगोभी की मांग अन्य प्रदेशों में काफी है. जैविक
ग्राम सोहडीह से सात ट्रक जैविक फूलगोभी इन प्रदेशों में विशेष मांग पर
भेजी जा रही है.

सब्जी उत्पादन के लिए मशहूर बिहारशरीफ के सोहडीह, सलेमपुर, सोहसराय,
सिपाह, आशानगर, देवीसराय, मघड़ा, राणा बिगहा, लोहगानी, रहुई, खंदकपर सहित
करीब 100 गांवों में इस बार फूलगोभी की रिकॉर्ड खेती की गयी है. बिहारशरीफ
में फूलगोभी की पहली उपज ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि अभी फूलगोभी की दो
बार और खेती होनी है.

देश में नालंदा ऐसा पहला जिला है, जहां फूलगोभी की साल में तीन फसलें ली
जाती हैं. सोहसराय के किसान बताते है कि प्रतिदिन चार से पांच लाख रुपये
की फूलगोभी दूसरे प्रदेशों में भेजी जा रही है. फूलगोभी उपजानेवाले किसानों
ने अधिक मुनाफे के लिए दूसरे प्रदेशों के व्यापारियों से सीधा तालमेल बैठा
लिया है. किसान मोबाइल पर ही व्यापारियों से ऑर्डर ले रहे हैं और उन्हें
फूलगोभी मुहैया करा रहे हैं.

किसानों ने इस बार करीब एक हजार हेक्टेयर में फूलगोभी की हाइब्रिड डॉ
इयरली, इस्ट बीज, बीजो शीतल, गिरिजा और बिंगो की किस्में लगायी हैं, जबकि
जैविक ग्राम सोहडीह के युवा किसान राकेश कुमार ने बताया कि वे खुद का अपना
अनुसंधान किया हुआ सीवान एक्सप्रेस, आकाश, राजदेव व चंद्रदेव किस्मों की
फूलगोभी यहां जैविक विधि से लगायी है. वे बताते हैं कि इयरली, सीवान
एक्सप्रेस और आकाश की खेती बड़े पैमाने पर की गयी है. फूलगोभी की रिकॉर्ड
खेती को देखने के लिए अब तक कई प्रदेशों के किसानों से लेकर विदेशों के
कृषि वैज्ञानिकों तक सोहडीह में आ चुके हैं.

उन्होंने फूलगोभी की उन्नत किस्मों को खूब सराहा है. नालंदा की फूलगोभी
का बाजार भाव भी दूसरे स्थानों से कम रहने के कारण यहां की फूलगोभी की मांग
काफी है. वर्तमान में यहां की गोभी बड़े साइज में 8-10 रुपये प्रति पीस की
दर से व्यापारियों को दी जा रही है, जबकि सब्जी बाजार में इसकी कीमत 15-17
रुपये तक है. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि किसानों को
जैविक विधि से फूलगोभी की खेती करने के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध करायी गयी
है. साथ ही गोभी के बिचड़े भी मुहैया कराये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *