डेंगू पर लगाम लगाने में निगम विफल, रोजाना बन रहे रिकॉर्ड- शेखर घोष

नई दिल्ली.  डेंगू रोजाना नया रिकॉर्ड बना रही है। हालात यह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं।

पूरा अमला झोंकने के बावजूद तीनों दिल्ली नगर निगम डेंगू रोकने में विफल
साबित होते दिख रहे हैं। स्थिति यह है कि डेंगू के मच्छर बंद पानी की
टंकियों के एयर पाइप में टंकी से घुस कर लार्वा का प्रजनन कर रहे हैं।

एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर
बताया कि डीबीसी चेकरों को लगभग 100 से अधिक ऊंची इमारतों पर ढक्कन बंद
पानी की टंकियों में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं। विशेषज्ञों का कहना है
कि अगले दो सप्ताह तक डेंगू का प्रकोप और रह सकता है। इस बार राजधानी में
डेंगू के 910 मामले सामने आए हैं।

पिछले पांच वर्षों के रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो वर्ष 2008 में 28
अक्टूबर को डेंगू के मरीजों की संख्या 1045 दर्ज की गई थी। वर्ष 2009 में
डेंगू के मरीजों की संख्या 302 दर्ज की गई जबकि वर्ष 2010 में अब तक सबसे
अधिक 5336 मामले सामने आए थे।

इसी तरह 2011 में डेंगू का आंकड़ा 684 रहा। रविवार को भी डेंगू के 36 नए
मामलों की पुष्टि हुई है। डेंगू के कुल 910 मामलों में से 866 मामले
दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से दर्ज किए गए हैं जबकि 9 मामले अन्य राज्यों के
हैं।

पिछले पांच वर्षों के आंकड़े

वर्ष     मामले

2008  1045

2009 302


2010 5336


2011 684


2012 901

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *