चक्रवात ‘नीलम’ आज शाम तक पहुंच सकता है तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश

Wednesday, 31 October 2012 11:32

चेन्नई (एजेंसी) चक्रवात ‘नीलम’ आज शाम तक तमिलनाडु के कुड्डालूर और
आंध्र प्रदेश के नेल्लूर के बीच पहुंच सकता है, जिससे क्षेत्र में भारी
बारिश हो सकती है तथा 1.5 मीटर उची लहरें उठ सकती हैं।

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘चक्रवाती तूफान जो
आज सुबह साढ़े पांच बजे तक चेन्नई के 320 किलोमीटर दक्षिण…दक्षिण पूर्व
में था, अब उत्तर…उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 31 अक्तूबर की शाम तक
कुड्डालूर तथा चेन्नई के नजदीक स्थित नेल्लूर के बीच तमिलनाडु एवं आंध्र
प्रदेश को पार करेगा ।’’
इससे एक से लेकर 1.5 मीटर उच्च्ंची लहरें उठ
सकती हैं, जिससे चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और आंध्र प्रदेश के नेल्लूर
जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है ।
इसमें कहा गया, ‘‘तूफान के चलते अगले 24 घंटों में अत्यधिक जबर्दस्त बारिश :25 सेंटीमीटर या इससे अधिक: हो सकती है ।’’
बुलेटिन में कहा गया, ‘‘आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय, रायलयीमा और उत्तरी तमिलनाडु के अधिकतर स्थानों पर जबर्दस्त बारिश हो सकती है ।’’
इसमें
कहा गया कि 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश पहुंचने तक 75 किलोमीटर
प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं । धीरे…धीरे इनकी रफ्तार 80 से 90
किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है ।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 36
घंटों में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और पास के दक्षिणी आंध्र तट पर समुद्र
में परिस्थितियां ‘प्रतिकूल’ रहेंगी ।
मछुआरों से कहा गया है कि वे अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाएं ।
चेन्नई और कुड्डालूर सहित कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते आज दूसरे दिन भी स्कूल कालेज बंद रहे ।
तमिलनाडु
में 19 अक्तूबर को पहुंचा उत्तर…पूर्वी मानसून बहुत सक्रिय रहा है और
इससे पहले ही राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *