लावालौंगः अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में नर्स द्वारा
प्रसव कराने के लिए पैसा लिया जाता है. गरीब लोग पैसे के अभाव में केंद्र
से वापस लौट जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया. रीमी
पंचायत के कोटारी गांव निवासी बासुदेव गंझू की पत्नी ममता देवी प्रसव कराने
सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.
नर्स कुसुमलता एवं सुनीला कुमारी ने प्रसव कराने के बदले 500 रुपये
मांगी, पैसे नहीं रहने पर वह वापस लौट गयी. कुछ दूर पर एक झोपडी में ममता
ने एक बच्चे को जन्म दिया व इलाज नजदीकी चिकित्सक से कराया. बासुदेव गंझू
ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क प्रसव होता है. लेकिन वहां जाने
पर पता चला कि प्रसव के लिए पैसा लिया जाता है.
क्या कहते हैं सीएस : इस संबंध में सीएस डॉ विनोद उरांव से पूछे जाने
पर बताया किया मामला निंदनीय है. मामले की जांच की जायेगी. जांच के दौरान
गलत पाये जाने पर नर्स के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.