गांधीनगर, 19 सितंबर (एजेंसी) नरेंद्र
मोदी ने ग्राम पंचायतों को वित्तीय मदद देने की पेशकश के साथ आज ‘गुजरात
राज्य पोषण मिशन’ शुरू किया।
गुजरात में उच्च कुपोषण दर के लिए लड़कियों
में ‘सुंदर दिखने की चाहत’ को वजह बताने पर बुरे फंसे मुख्यमंत्री नरेंद्र
मोदी ने इस समस्या के खिलाफ संघर्ष के लिए ग्राम पंचायतों को वित्तीय मदद
देने की पेशकश के साथ आज ‘गुजरात राज्य पोषण मिशन’ शुरू किया।
इस मिशन
का लक्ष्य राज्य में कुपोषण खत्म करना है। मुख्यमंत्री ने राज्य के
अनुमानित 18392 पंचायतों में से कुछ के प्रमुखों को दो लाख का चेक प्रदान
मिशन की सांकेतिक शुरूआत की।
मोदी ने यहां सरपंचों की बैठक में कहा, ‘‘पंचायतों को उनके गांवों में कुपोषित
बच्चों की संख्या को ध्यान में रखकर वित्तीय मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने
कुपोषण पर चिंता जतायी है। मैं इस मुद्दे पर उनकी चिंता का सम्मान करता
हूं क्योंकि यह एक राष्ट्रीय समस्या है। गुजरात ने इस दिशा में पहला कदम
उठाया है। ’’
हाल ही में एक साक्षात्कार में मोदी ने ‘वाल स्ट्रीट’
मैगजीन से कहा था कि मध्यम वर्ग की स्वास्थ्य पर ध्यान देने के बजाय सुंदर
दिखने में ज्यादा दिलचस्पी है। उनके इस बयान की महिला संगठनों एवं विपक्षी
दलों ने कड़ी आलोचना की थी और इसे गुजरात की लड़कियों का अपमान बताया था।