रायपुर. छत्तीसगढ़
में अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन मिलेगी। विश्वकर्मा पूजा के
अवसर पर कृषि उपज मंडी मंे हुए राज्य श्रम दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.
रमन सिंह ने सोमवार को नई पेंशन योजना की शुरुआत की।
योजना के दायरे में 18 से 55 वर्ष तक आयु समूह के निर्माण श्रमिकों को
शामिल किया गया है। इसके तहत उन्हें सालाना 200 रुपए न्यूनतम अंशदान देने
पर एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।
पेंशन की पात्रता 50 वर्ष पूर्ण करने पर होगी। इस योजना को मुख्यमंत्री
निर्माण श्रमिक स्वावलंबन पेंशन योजना के नाम से लागू किया जाएगा। राज्य के
समाचार-पत्रों के हाकरों के लिए भी नई योजना शुरू की गई है। इसके तहत
उन्हें निशुल्क साइकिल दी जाएगी। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और
उनके परिवार वालों की ट्रेनिंग को कौशल विकास योजना भी शुरू की गई है।