रामगढ़ : झारखंड का रामगढ़ जिला देश का पहला जिला है, जहां यूआइडी कार्ड
के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि का भुगतान किया जा रहा है.
उक्त बातें यूआइडीएआई परियोजना के राष्ट्रीय प्रमुख नंदन नीलेकणी ने कहीं.
उन्होंने मरार पंचायत भवन में केसीसी व इंदिरा आवास के लाभुकों का भुगतान
प्रारंभ किया.
यूआइडी के महानिदेशक आरएस शर्मा ने कहा कि मजदूरों व सरकारी योजनाओं के
लाभुकों द्वारा आधारकार्ड को एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.
तीन वर्षो में देश भर में 20 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि जिले की 27 ग्राम पंचायतों को आधार कार्ड भुगतान से जोड़ने
की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है.