जानकारी के मुताबिक, नोएडा एक्सटेंशन गोल चक्कर से हैबतपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क एनएच-24 को जोड़ती है। इसमें 20 खसरे आ रहे हैं, जिन्हें भूमाफियाओं ने बेच दिया। इसमें पांच दर्जन से अधिक लोग मकान बनाकर रह रहे थे। सोमवार सुबह ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी योगेंद्र यादव की अगुवाई में भारी पुलिस बल अवैध कॉलोनी को तोड़ने पहुंचा। कुछ मकानों को ढहा दिया गया। इसके बाद हड़कंप मच गया।
हंगामे की सूचना पाकर ग्रेटर नोएडा से आधा दर्जन थानों की पुलिस, फायर टेंडर और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा। ओएसडी योगेंद्र यादव के मुताबिक, इस जमीन का उपयोग ग्रीन बेल्ट व एनएच-24 को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित है।