बिजनौर.जिले के बालापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस
ने बताया कि पहले से ही तीन बेटियों के पिता अवनीत को पता चला कि चौथी बार
भी उसकी पत्नी के गर्भ में बेटी ही है, तो इस बात से नाराज अवनीत ने
गर्भवती पत्नी सोना कुमारी और पांच साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक अवनीत (27) की पहले से ही पांच, तीन और
एक साल की तीन बेटियां थी। बेटे की चाह में तमाम पूजा-पाठ के बाद भी उसे
अल्ट्रासाउंड जांच से यह पता चला कि उसकी पत्नी (25) सोना कुमारी के गर्भ
में इस बार भी लड़की है, उसने पत्नी और बड़ी बेटी को गोली मार दी। अवनीत को
गिरफ्तार कर लिया है।