पूरे प्रदेश पर मानसून हुआ मेहरबान, चारों ओर झमाझम बारिश

भोपाल/होशंगाबाद। एक पखवाड़े से रूठा मानसून पूरे प्रदेश में
सक्रिय हो चुका है। रविवार को इंदौर सहित कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।
हरदा जिले के खिरकिया में बीते 24 घंटे में नौ इंच बारिश हो चुकी है।
(इंदौर में कुल औसत बारिश 34.49 इंच होती है।) बैतूल के घोड़ाडोंगरी में एक
दिन में 5 इंच बारिश हुई। हरदा में मूसलधार बारिश से दो लोगों की मौत हो
गई। इंदौर में रविवार शाम से शुरू हुआ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर
देर रात तक जारी था।

मालवा-निमाड़ में नदी-नाले उफने : इधर,
मालवा-निमाड़ अंचल में भी मेघ पूरी तरह मेहरबान हैं। धार जिला मुख्यालय पर
रविवार रात मूसलधार बारिश हुई। महू, देवास, झाबुआ व पेटलावद क्षेत्र में
झमाझम से किसान खुश दिखाई दिए। खंडवा में नदी-नाले उफान पर आ गए। उज्जैन,
खरगोन, बुरहानपुर में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है।

राजधानी भी तरबतर

राजधानी
में शनिवार रात से ही बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। रविवार सुबह रिमझिम
बारिश शुरू हुई जो दोपहर बाद बंद हो गई। लेकिन, रात 9 बजे के बाद शुरू हुई
तेज बारिश देर रात तक जारी रही। शहर में पिछले 24 घंटे में 2.23 सेमी
बारिश हुई।

तीन-चार दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम
विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम जबलपुर के रास्ते प्रदेश
में प्रवेश कर चुका है। एक सिस्टम चार दिन तक पानी देता है। सिस्टम मजबूत
स्थिति में है इसलिए आने वाले दिनों में निश्चित रूप से बारिश होगी। दो
सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में भी बने हैं।

फिलहाल ये सक्रिय नहीं
हैं लेकिन उम्मीद जताई है कि दो-दिन में ये भी सक्रिय हो जाएंगे। रविवार को
इंदौर में पानी इसलिए कम गिरा क्योंकि सिस्टम भले ही मप्र में हो लेकिन
बादल महाराष्ट्र की ओर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *