चंडीगढ़. रोजगार देने के मामले में हरियाणा अपने पड़ोसी राज्यों के मुकाबले काफी पीछे है।
हालांकि देश भर में उसका 12 वां नंबर है। वहीं पंजाब समूचे उत्तर भारत में
अव्वल है। वहीं देश में पांचवां स्थान पर है। सेंट्रल लेबर एवं एंप्लॉयमेंट
मिनिस्ट्री द्वारा एंप्लॉयमेंट और अनएंप्लॉयमेंट को लेकर वर्ष 2011-12 की
सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
सर्वे के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी की दर 3.8 फीसदी है। रिपोर्ट
के मुताबिक 1.8 फीसदी एम्प्लायमेंट रेट के साथ पंजाब पांचवें नंबर पर है।
0.6 फीसदी के साथ दमन एंड दियू पहले,एक फीसदी के साथ गुजरात दूसरे,1.2
फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ तीसरे और 1.7 फीसदी एम्प्लायमेंट रेट के साथ
राजस्थान चौथे स्थान पर है।
2.8 फीसदी के साथ चंडीगढ़ नौंवें, हिमाचल 11वें और हरियाणा 3.2 फीसदी
बेरोजगारी दर के साथ 12वें स्थान पर है। लेबर ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल
डीएस कोलामकर ने बताया कि देश के 535 जिलों में 1.28 परिवारों के बीच किये
गये सर्वे में यह बात सामने आई कि ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरों में
बेरोजगारी की समस्या अधिक है।
ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 3.4 फीसदी है जबकि शहरों में यह 5
फीसदी है। इसमें शहरों में 12.5 फीसदी महिलाएं बेरोजगार हैं जबकि गांवों
में 5.6 फीसदी महिलाएं बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में मंदी
का असर कम है।
हालांकि देश भर में उसका 12 वां नंबर है। वहीं पंजाब समूचे उत्तर भारत में
अव्वल है। वहीं देश में पांचवां स्थान पर है। सेंट्रल लेबर एवं एंप्लॉयमेंट
मिनिस्ट्री द्वारा एंप्लॉयमेंट और अनएंप्लॉयमेंट को लेकर वर्ष 2011-12 की
सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
सर्वे के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी की दर 3.8 फीसदी है। रिपोर्ट
के मुताबिक 1.8 फीसदी एम्प्लायमेंट रेट के साथ पंजाब पांचवें नंबर पर है।
0.6 फीसदी के साथ दमन एंड दियू पहले,एक फीसदी के साथ गुजरात दूसरे,1.2
फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ तीसरे और 1.7 फीसदी एम्प्लायमेंट रेट के साथ
राजस्थान चौथे स्थान पर है।
2.8 फीसदी के साथ चंडीगढ़ नौंवें, हिमाचल 11वें और हरियाणा 3.2 फीसदी
बेरोजगारी दर के साथ 12वें स्थान पर है। लेबर ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल
डीएस कोलामकर ने बताया कि देश के 535 जिलों में 1.28 परिवारों के बीच किये
गये सर्वे में यह बात सामने आई कि ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरों में
बेरोजगारी की समस्या अधिक है।
ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 3.4 फीसदी है जबकि शहरों में यह 5
फीसदी है। इसमें शहरों में 12.5 फीसदी महिलाएं बेरोजगार हैं जबकि गांवों
में 5.6 फीसदी महिलाएं बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में मंदी
का असर कम है।