चंडीगढ़, पांच जुलाई (एजेंसी) हरियाणा में नवविवाहित युगलों में समुचित
परिवार नियोजन उपाय सुनिश्चित कराने पर मान्यताप्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य
कार्यकर्ताओं को विशेष भत्ता मिलेगा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शादी के दो साल बाद युगल को पहला
बच्चा होना सुनिश्चित कराने पर ‘आशा’ को 500 रुपए, पहले और दूसरे बच्चे के
बीच तीन साल का अंतर रहने पर अतिरिक्त 500 रुपया और केवल दो बच्चों को
जन्म देने का फैसला करवाने के मामले में 1,000 रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि
राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई तरह के परिवार नियोजन उपाय कर रही
है। विभिन्न समीक्षाओं और क्षेत्र के दौरे से पता चला है कि क्षेत्र में
प्रशिक्षित कर्मी की मौजूदगी के बावजूद लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। इससे
होने वाले लाभ या गलतफहमी दूर करने को लेकर भी पर्याप्त सलाह मशविरा और
सूचना नहीं मिल पाती है।