अगरतला : पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी 5000 करोड रुपये
का निवेश कर उत्तरी त्रिपुरा जिले में एक यूरिया उर्वरक इकाई लगायेगी.
खोबल गैस क्षेत्र के करीब ही खोबल में परियोजना स्थल की पहचान कर ली गई
है. इस संयंत्र को उक्त गैस क्षेत्र से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होनी है.
पिछले साल ओएनजीसी ने असम-अगरतला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) के पास खोबल
में बडे गैस भंडार का पता लगाया था.
ओएनजीसी सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना के चालू होने से न सिर्फ
त्रिपुरा बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की यूरिया उर्वरक की जरुरत पूरी हो
जाएगी और यहां उत्पादित उर्वरक के बडे हिस्से का निर्यात पडोसी देश
बांग्लादेश को किया जाएगा
त्रिपुरा बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की यूरिया उर्वरक की जरुरत पूरी हो
जाएगी और यहां उत्पादित उर्वरक के बडे हिस्से का निर्यात पडोसी देश
बांग्लादेश को किया जाएगा