घटिया मिड डे मील का विरोध किया तो स्‍कूल में ही टांग दी लड़के की लाश!

कोलकाता. ममता
बनर्जी के शासन वाले पश्चिम बंगाल में एक तालिबानी वारदात को अंजाम दिया
गया है। दक्षिण 24 परगना जिले में एक स्‍कूल कैंपस में छात्र की लाश मिलने
के बाद स्‍थानीय लोगों ने स्‍कूल प्रबंधन समिति के सदस्‍यों और टीचर की
लात-घूसों से पिटाई की। इस दौरान तमाम लोग मूकदर्शक बने रहे। 

जिले के
सुंदरबन इलाके के झरखेली में यह घटना हुई। मंगलवार को यहां के एक हाई
स्‍कूल में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र सत्‍यजीत मंडल का शव स्‍कूल की
ग्रिल से लटका हुआ मिला। इसके बाद से ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

बताया
जा रहा है कि 14 साल के  सत्‍यजीत ने स्‍कूल में मिलने वाले घटिया मिड डे
मील का विरोध किया था। तभी से वह स्‍कूल प्रबंधन के आंखों की किरकिरी बन
चुका था। इसके कुछ ही दिन बाद सत्‍यजीत का शव उसी के स्‍कूल के बाहर लटका
देख कर स्‍थानीय लोग बेकाबू हो गए। ग्रामीणों ने स्‍कूल पर हमला बोल दिया
और टीचर चितरंजन सरदार की जम कर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही
एसपी प्रवीण त्रिपाठी ने लाव लश्‍कर के साथ घटना स्‍थल पर पहुंचकर टीचर को
बचाया। इसके बाद गुस्‍साए ग्रामीणों ने स्‍कूल की बिल्डिंग भी तहस-नहस कर
दी।

पुलिस ने स्‍कूल प्रबंधन समिति के छह सदस्‍यों को अरेस्‍ट कर लिया। जबकि टीचर को अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *