पटना|
बिहार में अब स्कूल के शिक्षकों से सर्वेक्षण, आंकड़ा संकलन जैसे
गैर-शिक्षण कार्य नहीं लिए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह बात रविवार को कही।
यह फैसला तब लिया गया जब हजारों शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और विशेषज्ञों
ने कहा कि शिक्षकों को अन्य कार्यो में लगाने से शिक्षा की गुणवत्ता
प्रभावित हो रही है।
योजना एवं विकास विभाग के मुख्य सचिव विजय प्रकाश ने कहा, "स्कूल के
शिक्षकों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा विभिन्न तरह की सावधिक जनगणना,
सर्वेक्षण कार्य, सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ा संकलन तथा
अन्य गतिविधियों में नहीं लगाया जाएगा।"
प्रकाश ने कहा कि शनिवार को निर्णय लिया गया कि स्कूल शिक्षकों को अन्य
कार्यो से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "स्कूल शिक्षक जनगणना और
सर्वेक्षण के कार्यो से मुक्त हो जाएंगे। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता
सुधारने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है।"
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय तब लिया जब शिक्षकों के संगठनों
और शिक्षा विशेषज्ञों ने शिकायत की कि शिक्षकों को गैर-शिक्षण कार्यो में
लगा दिए जाने से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।