नारायण साईं की 600 एकड़ जमीन सरकारी कब्जे में लेने का आदेश

हिम्मतनगर।
हिम्मतनगर तहसील के पेढमाला और राजपुर गांव की 600 एकड़ से ज्यादा जमीन
किसान होने के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर आशाराम के पुत्र नारायण साईं व
उनके रिश्तेदारों के नाम पर करवाने के खिलाफ जिला कलेक्टर को शिकायत की गई
थी। इस सिलसिले में जांच के बाद पता चला की नारायण साईं ने कच्छ जिले के
अबडासा तहसील के किसान होने का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया था।

 

इस फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर आशाराम के पुत्र नारायण साईं, शिल्पादेवी
नारायणसाईं हरपलाणी, लक्ष्मीदेवी आसुमल हरपलामी समेत अन्य 9 लोगों के नाम
पर पेढमाला गांव के ब्लॉक/सर्वे नंबर 321 में 28, 29, 35 और राजपुर गांव की
सर्वे नंबर 60/2 की कुल मिलाकर 600 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदने और बेचने
के दस्तावेज करवाए गए थे।

हिम्मतनगर कृषि पंच ने गणोतधारा कानून तोडऩे के बारे में जांच कर अलग-अलग
सर्वे नंबर वाली जमीन खरीदने वाले मालिक वास्तव में किसान हैं या नहीं इस
बारे में जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश किया था।

इस जांच में नारायण साईं व उनके रिश्तेदारों ने किसान होने का फर्जी
प्रमाणपत्र हासिल किया होना सामने आया था। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला
कलेक्टर ने उपरोक्त जमीन सरकार के कब्जे में लेने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *