जांजगीर-चांपा. एंटी
करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक सरकारी डॉक्टर और नॉन मेडिकल
सुपरवाइजर (एनएमएस) के यहां छापा मारकर करीब आठ करोड़ की अघोषित संपत्ति का
खुलासा किया। जांजगीर में एनएमएस रामकुमार थवाईत के पास से 3 करोड़ और
चांपा में डॉक्टर राजेश के चंद्रा से करीब 5 करोड़ की संपत्ति मिली।
चंद्रा के बिलासपुर व रायपुर में आलीशान बंगले हैं। बताया गया कि एनएमएस
थवाईत और डॉक्टर चंद्रा के बीच विवाद था। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ
एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक साथ दोनों के
ठिकानों पर छापे मारे। थवाईत जिला अस्पताल में करीब बीस साल से सीएचएमओ का
रीडर है।
एसीबी ने सुबह 6 बजे जांजगीर स्थित उसके निवास पर छापा मारा। टीम को उसके
26 बैंकों के खाते भी मिले हैं। सभी बैंक खातों को सील कर दिया गया है।
एसीबी के डीएसपी डीएस नेगी की 15 सदस्यीय टीम में रमाकांत शर्मा, पवन पाठक,
राजेलीन के अलावा एक दर्जन अफसर शामिल थे। वहीं एसीबी के एएसपी मनोज
खिलाड़ी एवं डीएसपी बीएस पैकरा की टीम ने सुबह 6 बजे लायंस चौक केसामने
स्थित डॉ. आरके चंद्रा और उसकी पत्नी वीणा चंद्रा के चांपा हॉस्पिटल एंड
फर्टिलिटी सेंटर में दबिश दी।
20 साल से सीएचएमओ का रीडर है एनएमएस रामकुमार थवाईत
कई को नौकरी दिलाने की चर्चा
आज खुलेंगे चंद्रा के बैंक लॉकर
चर्चा है कि एनएमएस रामकुमार थवाईत ने कई कर्मचारियों की भर्ती करवाई है।
उसके कई रिश्तेदार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। सालाना भर्ती की फाइल
के साथ ही करोड़ों का बजट उसी के पास से गुजरता है।
थवाईत से बरामद ये मिला कीमत
4 आलीशान बंगले 2.40 करोड़
1 वैगनआर कार 5 लाख
3 बाइक 1.65 लाख
1 दुकान 95 हजार
1 पैथोलेब 1.41 लाख
200 ग्राम सोना 4.94 लाख
3.5 किलो चांदी 87 हजार
फॉर्म हाउस 15 लाख
3 एसी 75 हजार
डॉ. चंद्रा से बरामद ये मिला कीमत
नकद 7. 90 लाख
एफडी 1.50 लाख
बचत खाते में 10 लाख
एलआईसी 20 लाख
नर्सिग होम 3 करोड़
2 कार 10 लाख
class="introTxt" style="text-align: justify">
पद्मनाभपुर, रायपुर के सिंगापुर सिटी, सरकंडा बंगाली पारा में आलीशान बिल्डिंग
डॉक्टर चंद्रा के जांजगीर के एसबीआई और एक्सिस बैंक में लॉकर हंै। जहां
सोने-चांदी के करोड़ों के जेवर होने की बात कही जा रही है। इन लॉकरों को
बुधवार को खोला जाएगा।
बिलासपुर में डॉक्टर की 40 लाख की संपत्ति
एसीबी की टीम ने सबसे पहले सुबह 6 बजे डॉ. आरके चंद्रा और उसकी पत्नी वीणा
चंद्रा के चांपा हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेंटर में दबिश दी। दूसरी टीम
बिलासपुर में कार्रवाई के लिए पहुंची। अफसरों ने डॉक्टर चंद्रा के
बिलासपुर स्थित मकान के दस्तावेज, बैंक खाते व एफडी के कागजात जब्त कर लिए
हैं। संपत्ति की कुल कीमत ४क् लाख रुपए आंकी गई है। यहां बंगालीपारा में
चंद्रा के पिता हरिचरणदास चंद्रा, उनकी पत्नी कुंती व बहन-दामाद रहते हैं।
यहां मिली चल व अचल संपत्ति के बारे में डॉक्टर के पिता ने खुद एसीबी की
टीम को बताया।
वीआरएस के लिए दे चुके हैं आवेदन
डॉक्टर चंद्रा पिछले दो दशक से जांजगीर में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी भी
शासकीय डॉक्टर थीं, लेकिन वह 2005 में वीआरएस ले चुकी हैं। डॉ. चंद्रा भी
इसी साल 21 जून को वीआरएस के लिए आवेदन दे चुके हैं। पहले वे बीडीएम में
थे। पर कुछ महीने पहले उनकी पोस्टिंग मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में हुई।
करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक सरकारी डॉक्टर और नॉन मेडिकल
सुपरवाइजर (एनएमएस) के यहां छापा मारकर करीब आठ करोड़ की अघोषित संपत्ति का
खुलासा किया। जांजगीर में एनएमएस रामकुमार थवाईत के पास से 3 करोड़ और
चांपा में डॉक्टर राजेश के चंद्रा से करीब 5 करोड़ की संपत्ति मिली।
चंद्रा के बिलासपुर व रायपुर में आलीशान बंगले हैं। बताया गया कि एनएमएस
थवाईत और डॉक्टर चंद्रा के बीच विवाद था। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ
एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक साथ दोनों के
ठिकानों पर छापे मारे। थवाईत जिला अस्पताल में करीब बीस साल से सीएचएमओ का
रीडर है।
एसीबी ने सुबह 6 बजे जांजगीर स्थित उसके निवास पर छापा मारा। टीम को उसके
26 बैंकों के खाते भी मिले हैं। सभी बैंक खातों को सील कर दिया गया है।
एसीबी के डीएसपी डीएस नेगी की 15 सदस्यीय टीम में रमाकांत शर्मा, पवन पाठक,
राजेलीन के अलावा एक दर्जन अफसर शामिल थे। वहीं एसीबी के एएसपी मनोज
खिलाड़ी एवं डीएसपी बीएस पैकरा की टीम ने सुबह 6 बजे लायंस चौक केसामने
स्थित डॉ. आरके चंद्रा और उसकी पत्नी वीणा चंद्रा के चांपा हॉस्पिटल एंड
फर्टिलिटी सेंटर में दबिश दी।
20 साल से सीएचएमओ का रीडर है एनएमएस रामकुमार थवाईत
कई को नौकरी दिलाने की चर्चा
आज खुलेंगे चंद्रा के बैंक लॉकर
चर्चा है कि एनएमएस रामकुमार थवाईत ने कई कर्मचारियों की भर्ती करवाई है।
उसके कई रिश्तेदार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। सालाना भर्ती की फाइल
के साथ ही करोड़ों का बजट उसी के पास से गुजरता है।
थवाईत से बरामद ये मिला कीमत
4 आलीशान बंगले 2.40 करोड़
1 वैगनआर कार 5 लाख
3 बाइक 1.65 लाख
1 दुकान 95 हजार
1 पैथोलेब 1.41 लाख
200 ग्राम सोना 4.94 लाख
3.5 किलो चांदी 87 हजार
फॉर्म हाउस 15 लाख
3 एसी 75 हजार
डॉ. चंद्रा से बरामद ये मिला कीमत
नकद 7. 90 लाख
एफडी 1.50 लाख
बचत खाते में 10 लाख
एलआईसी 20 लाख
नर्सिग होम 3 करोड़
2 कार 10 लाख
class="introTxt" style="text-align: justify">
पद्मनाभपुर, रायपुर के सिंगापुर सिटी, सरकंडा बंगाली पारा में आलीशान बिल्डिंग
डॉक्टर चंद्रा के जांजगीर के एसबीआई और एक्सिस बैंक में लॉकर हंै। जहां
सोने-चांदी के करोड़ों के जेवर होने की बात कही जा रही है। इन लॉकरों को
बुधवार को खोला जाएगा।
बिलासपुर में डॉक्टर की 40 लाख की संपत्ति
एसीबी की टीम ने सबसे पहले सुबह 6 बजे डॉ. आरके चंद्रा और उसकी पत्नी वीणा
चंद्रा के चांपा हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेंटर में दबिश दी। दूसरी टीम
बिलासपुर में कार्रवाई के लिए पहुंची। अफसरों ने डॉक्टर चंद्रा के
बिलासपुर स्थित मकान के दस्तावेज, बैंक खाते व एफडी के कागजात जब्त कर लिए
हैं। संपत्ति की कुल कीमत ४क् लाख रुपए आंकी गई है। यहां बंगालीपारा में
चंद्रा के पिता हरिचरणदास चंद्रा, उनकी पत्नी कुंती व बहन-दामाद रहते हैं।
यहां मिली चल व अचल संपत्ति के बारे में डॉक्टर के पिता ने खुद एसीबी की
टीम को बताया।
वीआरएस के लिए दे चुके हैं आवेदन
डॉक्टर चंद्रा पिछले दो दशक से जांजगीर में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी भी
शासकीय डॉक्टर थीं, लेकिन वह 2005 में वीआरएस ले चुकी हैं। डॉ. चंद्रा भी
इसी साल 21 जून को वीआरएस के लिए आवेदन दे चुके हैं। पहले वे बीडीएम में
थे। पर कुछ महीने पहले उनकी पोस्टिंग मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में हुई।